Ashish Nehra has less chance to play farewell T20 in Delhi: MSK Prasad |वनइंडिया हिंदी

2017-10-24 30

There is no guarantee that Ashish Nehra will get a chance to play farewell T20 in Delhi according to chief selector MSK Prasad. Prasad said that that there "is no assurance from our side that he's going to play or not."

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोज शाह कोटला पर होने वाले पहले टी20 मैच में नेहरा का चयन निश्चित नहीं है। प्रसाद ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, “हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि वह दिल्ली टी20 में खेलेंगे। वह खेलेंगे या नहीं ये फैसला टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता लेंगे। यह उसी दिन तय किया जाएगा।”